कोरोना के नए स्‍ट्रेन ने दिल्‍ली में दी दस्‍तक, अबतक 4 मरीजों में पुष्टि

By: Pinki Thu, 31 Dec 2020 1:44:48

कोरोना के नए स्‍ट्रेन ने दिल्‍ली में दी दस्‍तक, अबतक 4 मरीजों में पुष्टि

ब्रिटेन से कई देशों में फैले कोविड-19 के नए स्‍ट्रेन ने भारत में भी दस्‍तक दे दी है। देशभर में नए स्‍ट्रेन के अबतक कुल 28 मामले सामने आए हैं। दिल्ली में अबतक 4 लोगों को नए स्‍ट्रेन से पॉजिटिव पाया गया है। गुरुवार को दिल्‍ली के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सत्‍येंद्र जैन ने यह जानकारी देते हुए कहा कि चूंकि फ्लाइट्स बैन, ऐसे में और यात्री अब नहीं आ रहे हैं। जैन के मुताबिक, जो आ चुके हैं, दिल्‍ली सरकार उनकी ट्रेसिंग और मॉनिटरिंग कर रही है। नए स्ट्रेन की जांच में मिले संक्रमित मरीजों को दिल्ली सरकार ने एलएनजेपी अस्पताल में आइसोलेशन में रखा है।

दिल्ली हवाई अड्डे स्थित होटल में क्वारंटीन के तहत 80 से अधिक लोगों को रखा गया है। ये लोग इस क्वारंटीन सुविधा का सरकारी नियमों के तहत भुगतान कर रहे हैं। वहीं छतरपुर स्थित संस्थागत क्वारंटीन सेंटर में 100 से अधिक लोग हैं। हालांकि ये संख्या हर दिन ऊपर-नीचे होती रहती है। होटल का एक हिस्सा पूरी तरह क्वारंटीन हुए लोगों के लिए कर दिया है। कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है। होटल स्टाफ को पूरी तरह मास्क और हाथों में ग्लव्स पहनना अनिवार्य है। होटल के बाहर दिल्ली पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

दिल्ली में कोरोना के मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है। दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस के 677 नए मामले सामने आए। अभी तक दिल्ली में 6,24,795 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 6 लाख 8 हजार से अधिक ठीक भी हो चुके हैं जबकि 10,523 की मौत हो चुकी है। दिल्ली में अभी भी 5,838 ऐक्टिव कोरोना रोगी हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com